सिरमौर में भारी भूस्खलन, पलक झपकते ही पूरी सड़क गायब | Landslide Sirmour Himachal

2021-07-30 8

Himachal Pradesh के Sirmour जिले में Heavy Landslide हुआ है। पांवटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला नेशनल हाईवे 707 बड़वास के पास करीब 100 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित हो गया है। पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड- खेरवा (उत्तराखण्ड) मशु-च्योग- जाखना होते हुए कफोटा पहुंच सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

Videos similaires